
भारी बरसात की चेतावनी, कलेक्टर ने की जिले वासियों से अपील–-
पुल पुलिया पर पानी होने पर पार न करें,जरूरी कार्य होने से ही घर से निकलेआलीराजपुर-----
मौसम विभाग के द्वारा आलीराजपुर जिले में अगले 48 घंटे में अत्यधिक वर्षा होने की संभावनाओं के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहां है कि पिछले रात लगभग 10 इंच के करीब वर्षा हुई है और रविवार, सोमवार भी अत्यधिक वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसलिए पुल पुलीया में पानी होने के चलते उसे पर ना करें, और ना ही बिना जरूरी काम घर से निकले। देखिए क्या कहते हैं हमारे जिले के कलेक्टर डॉक्टर अरविंद बेडेकर
