गणेश उत्सव में भजन,संगीत, क्रिकेट, फैंसी ड्रेस तो छपन्न भोग–
कुआँ फलिया की धूम में महका शहर,
आलीराजपुर–– गणेश उत्सव के दौरान कुँआ फलिया नाम की शहर में धूम मची हुई है। 10 दिनों में गणेश उत्सव समिति द्वारा विभिन्न आयोजन के माध्यम से उत्साह और उमंग के साथ अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
समिति द्वारा रविवार रात को गणेश जी को 56 भोग लगाकर आरती की गई उसके पश्चात फैमिली मैचिंग ड्रेस कंपटीशन का आयोजन रखा गया जिसमें प्रथम पुरस्कार हिमांशु शाह फैमिली द्वितीय पुरस्कार नेहा सोमानी फैमिली को मिला। फैमिली फैंसी ड्रेस कंपटीशन में समिति के पारिवारिक सदस्य मनमोहन गाना ड्रेस में सजे होकर अपनी आकर्षक अदाओं से लोगों का मन मोहते दिखे।
इसी तरह शनिवार रात्रि को गणेश पंडाल में कुआँ फलिया प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया जिसमें रेड, ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और ग्रीन ड्रेस कोड में मैच संपन्न करवाए गए, जिसमें महिलाओं एवं लड़कियों ने भी क्रिकेट मैच का आनंद लेते हुए क्रिकेट खेला।
क्रिकेट मैच व्यवस्था में अंकित शाह अंश जैन और सायल मारवाड़ी का विशेष सहयोग रहा।
उल्लेखनीय है कि कुआं फलिया गणेश उत्सव समिति के द्वारा पिछले दो सालों में इन दिनों अपने अलग अंदाज और आकर्षक तरीके से विभिन्न आयोजन करने के चलते शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं।