कन्या विद्यालय में मनाया शाला प्रवेशोत्सव—-

कन्या स्कूल में मनाया शाला प्रवेशोत्सव बोले प्राचार्य
स्वच्छता, अनुशासन समय की पाबंदी और नियमित
शाला आने का प्रण करें—सोनी
आलीराजपुर—- बस स्टैंड स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।


विद्यालय प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र सोनी ने छात्रों सीख देते हुए कहा कि आज यह आपका नए साल में स्कूल का पहला दिन है। इसलिए आप पूरे साल भर तक अपने आप में अनुशासन बनाए रखते हुए स्वच्छता का पालन कर समय की पाबंदी का ध्यान रखते हुए नियमित विद्यालय आकर आपके विभिन्न गुरुओं द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को ग्रहण करते हुए अपना उच्चतम लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास करें, क्योंकि शिक्षा ही वह एक ऐसा सुलभ माध्यम है, जिसके द्वारा आप न केवल स्वयं का अपने परिवार का, समाज का, शहर का नाम अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे पदों पर पहुंचकर ऊंचा कर सकते हो।


इसके पूर्व विद्यालय स्टाफ के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य जितेंद्र सोनी एवं जन शिक्षक मोती सिंह चौहान द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
इसके पश्चात विद्यालय परिवार की श्रीमती चारुलाता बघेल, श्रीमती शशि कला भूरिया, श्रीमती दीपा वाघेला द्वारा अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत वंदन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जन शिक्षक पालकों और विद्यालय परिवार के साथ बालिकाओं को भी प्रयास पुस्तिका वितरित की गई उसके पश्चात बालिकाओं के साथ सहायक सामग्री और अन्य गतिविधियों से कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के बाद मध्यान भोजन करवाया गया ।
कार्यक्रम का संचालन आरती सोलंकी और आभार रामलाल मकवाना ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *