गो तस्करी को लेकर विहिप और गो रक्षा विभाग ने सौपा ज्ञापन—–

विहिप और गौ रक्षा विभाग ने सौपा ज्ञापन
गो तस्कर निडर,तस्करी पर कठोर कानून बने
बेल किसानों की धरोहर,मांस मंडी के लिये नही
आलीराजपुर—–राकेश तंवर
गो तस्करी पर रोक लगने के बजाय दिनों दिन तस्करी लगातार बढ़ रही है और तस्कर बेखोफ होकर इस कृत्य में लगे हुए हैं।प्रशासन जल्द ही ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही गो हत्या पर कठोर कानून बनाया जाय।
गो हत्या और गौ तस्करी के खिलाफ विहिप एवं गो रक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा।
क्या है ज्ञापन में—-यह वर्ष गो रक्षा संकल्प वर्ष मनाने का निर्णय लिया गया है ताकि गो माता की रक्षा हो सके।लेकिन दुखद स्थिति है कि गो तस्करी तेजी से बढ़ रही है और गो तस्कर निडर हो कर गो तस्करी कर रहे है।
ज्ञापन का वाचन करते हुए विहिप के गनपत गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में गो तस्करी करते हुए जन सहयोग से संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा है।
अब प्रदेश कस गोवंश की तस्करी कर महाराष्ट्र और बंगाल भेजा जा रहा है।मिली जानकारी अनुसार इस तरह से तस्करी करते समय स्थानीय आदिवासियों और व्यापारियों को भृमित करते हुए उन्हें बरगलाया कर सहयोग लिया जाता है ।ज्ञापन में कहा कि बेल किसानों के लिये धरोहर है,ज ना कि मांस मंडी के लिये। हालात ऐसे हो गए है कि अब तो स्थानीय स्लाटर हाउस में गो मांस का विक्रय हो रहा है। वही पशु मेले एवं बाजार गो तस्करी के लिये उचित माध्यम बनने लगे है। इसलिये इन पर भी शक्ति से रोक लगनी चाहिए।


विहीप एवं गौ रक्षा विभाग के द्वारा दिए गए ज्ञापन की प्रमुख मांगें –।1. पशु बाजार मेल बंद किया जाए 2.गोवंश तस्करी बंद हो 3.आबकारी के नियम जैसे नियम विरुद्ध गौ वश परिवहन पर वाहन राज सात अनिवार्य करें ।4.जिस थाना क्षेत्र से तस्करी होती है तो थाना प्रभारी को निलंबित किया जावे ।5.गौशालाओं को भूमि आवंटन प्रक्रिया सरल कर तुरंत भूमि आवंटन की जावे।6. गौ उत्पादकों को टैक्स मुक्त किया जावे ।7.पशु जाच चौकिया स्थापित की जावे ।प्रदेश में नवनिर्मित मनरेगा गौशाला को पूर्ण कर गो वंश रखा जाए ताकि बारिश में गोवंश सुरक्षित रह सके।
। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष गणपत गुप्ता जिला संयोजक दिलीप बघेल जिला सह मंत्री रामनारायण माली एवं केरल गणेश एवं दुर्गा वाहिनी जिला सहयोगी हीरा माली सह संयोजी बिंदिया दीदी बोराणा एवं गौ शाला समिति नागपुर के तरुण लीलाराम वाणी उपाध्यक्ष मनीष कुमार वाणी मीडिया प्रभारी सीताराम वाणी वरिष्ठ सदस्य श्रीराम गौशाला के उपाध्यक्ष भूपेंद्र माली
जितेश शर्मा सचिव पीयूष राठौर उपाध्यक्ष विशाल राठौर सदस्य दाऊ राठौर सदस्य सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *