रावण दहन के लिए पूराने स्थान पर पहुंचा नपा अमला, 10 फीट के रावण का किया दहन

धू-धू करके जला रावण

आलीराजपुर। असत्य पर सत्य की विजय , बुराई पर अच्छाई का प्रतिक माना जाने वाला दशहरा पर्व हर वर्ष बड़े ही उत्साह के साथ जिले में मनाया जाता रहा है ,परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते शासन की गाईडलाईन के अनुसार सांकेतिक रूप से मनाया गया। प्रतिवर्ष नगरपालिका द्वारा 52-53 फीट के रावण का दहन किया जाता था ,परंतु इस वर्ष उमराली रोड स्थित पूराने दशहरा मैदान पर 10 फीट के रावण का दहन औपचारिक रूप से किया गया। पहले रावण दहन को देखने के लिए अुममन पूरा शहर उमड़ता था। परंतु नगरपालिका द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए एक दिन पूर्व ही लोगो से अपील की गई थी कि रावण दहन औपचारिक तौर पर किया जा रहा है इसलिए ज्यादा लोग एकत्रित न हो। फलस्वरूप काफी कम संख्या में रावण दहन कार्यक्रम संपंन हुआ।
दरअसल परंपरा का निर्वहन करने के लिए नगरपालिका द्वारा 10 फीट के सांकेतिक रावण का दहन सोमवार को पूराने दशहरा मैदान पर शाम 6ः30 बजे नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल के द्वारा किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल और सीएमओ अमरदास सेनानी ने द्वारा एक दिन पूर्व आमजनता से अपील की गई थी कि इस वर्ष शासन की गाईडलाईन के अनुसार सीमित संख्या में प्रतिकात्मक रावण दहन कार्यक्रम रखा गया है। जिससे सिर्फ 50 लोगो की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपंन होगा। इसलिए काफी कम संख्या में रावण दहन कार्यक्रम में लोग शामिल हुए। फलस्वरूप पूराने दशहरा मैदान पर सीमित संख्या में रावण दहन कार्यक्रम संपंन हुआ। रावण दहन कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष मकु परवाल,पार्षद रितु डावर , कांती राठौर , सन्नी गोस्वामी नपा सीएमओ अमरदास सेनानी, सुनिल कापडिया सहित सीमित संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।

Rakesh tawar Alirajpur
Mobile -9685904696

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *