अवैध ईसाई मिशनरियों को बंद करने की मांग को लेकर हिंदू युवा जनजाति संगठन ने निकाली वाहन रैली ,सौंपा ज्ञापन

आलीराजपुर। जिले मे लगातार धर्म परिवर्तन को लेकर जिले का हिंदू युवा जनजाति संगठन इसके विरुद्ध कई महिनो से काम कर रहा है ।इसके तहत हिंदू युवा जनजातीय संगठन की जिला इकाई ने आदिवासी संस्कृति को बचाने के लिए दो दिवसीय वाहन रैली का आयोजन कर जिले के विभिन्न स्थानों पर ज्ञापन देने का काम कर रहे हैं। उसी तारतम्य में बुधवार को सुबह हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप चैहान अपने 20 चार पहिया वाहनों एवं बाइक सवारों को की लंबी रैली लेकर जय सियाराम के नारो कि गुंज के साथ ग्राम आम्बुआ पहुंचे एवं ग्राम मे जुलूस निकालते हुए थाने पर पहुंचे। जहा पर आंबुआ थाना क्षेत्र मे संचालित आम्बुआ, चिल्लाना, मोटउमर में चल रहे अवैध चर्च पर रोक लगाने कि मॉग की, एवं प्रतिबंध के लिए आवेदन आवेदन राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी माधुसिह हाड़ा को सौंपा।
हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि बाहरी ईसाई मिशनरी द्वारा लगातार क्षेत्रों में भोले-भाले आदिवासियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाने का काम किया जा रहा हैं। जिससे हमारी आदिवासी समाज की विशिष्ट संस्कृति, परंपराओं ,रीति रिवाज, रूड़ी प्रथाओं की व्यवस्था को आघात पहुंच रहा है एवं लगातार धर्म परिवर्तन का कार्य चल रहा है ।हम अपने इस दो दिवसीय जिले मे रैलीकर संपूर्ण थानों पर जाकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे रहे हैं । जिसमें हम लोगों द्वारा समस्त अवैध रूप से संचालित ईसाई चर्च ऊपर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग की है। चैहान ने कहा कि सविधान के अनुच्छेद 13 (3) 19 (5 )(6) 244-1 मैं पांचवी अनुसूची के पेज 5 में दर्ज है। हम अपनी संस्कृति एवं धर्म परिवर्तन करने वालो के खिलाफ ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं इसके बाद भी शासन प्रशासन इस पर प्रतिबंध नहीं लगाता है तो हमें और भी कदम उठाना पड़ सकते हैं। ज्ञापन के बाद थाना-प्रभारी आंबुआ के माधुसिंह हाडा ने कहा कि आपके द्वारा दिया गया ज्ञापन हम अपने स्तर से आला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की व्यवस्था कर देंगे।

Rakesh Tawar                                                                   Mob 9685904696

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *