
बाल अधिकार,बाल सरंक्षण प्रशिक्षण में बोले एसपी
बच्चों के मामलों में संवेदनशील होकर मित्रवत व्यवहार करें–मनोज कुमार सिंह
आलीराजपुर— बच्चों के मामले में संवेदनशील होकर मित्रवत व्यवहार रखें और इस तरह के प्रकरणों में जल्द कार्रवाई की जाए ।उक्त उदगार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण विषय पर पुलिस विभाग एवं ममता यूनिसेफ के द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा। एसपी मनोज कुमार ने कार्रवाई के स्वरूप को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं इस दौरान कर्मचारियों की क्या भूमिका होना चाहिए इस पर विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए बाल कल्याण समिति के चेयरमैन रेमसिंग डोडवे ने कहा समाज में फेल रही कुरूतियो तथा उन्हे दूर करने हेतु सामाजिक संस्था, डीसीपीयू, पुलिस अधिकारियों, चाईल्ड लाईन, सीडब्ल्यूसी, यूनिसेफ, महिला बाल विकास विभाग आदि संस्थानों को मिलकर काम करने का सुझाव दिया। अमरजीतसिंह (युनिसेफ) एवं श्रीमति इन्दु सारश्वत (ममता) द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को पॉक्सो, जेजे एक्ट एवं बाल अधिकार और बाल संरक्षण विषय पर महत्वपूर्ण प्रावधानों से अवगत कराया। सुरेश वास्कले कोर्डिनेटर (ममता) द्वारा बाल संरक्षण के बारे में जानकारी दी।

ठाकुरआदित्यराज सिंह उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध द्वाराआभार व्यक्त किया ।
प्रशिक्षण में पहाडसिंह चौहान द्वारा परिविक्षा अधिकारी, श्रीमति मनीषा डावर काउंसलर चाईल्ड लाईन एवं प्रशिक्षण सत्र में किशोर पुलिस इकाई ,प्रत्येक थाने पर पदस्थ बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए। प्रशिक्षण सत्र पश्चात प्रशिणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिये गये।