आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने हेतु जिलेभर में शिविरों का आयोजन

आलीराजपुर। कलेक्टर के मार्गदर्षन एवं दिशा निर्देषन में जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत लक्षित व्यक्तियों के कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन षिविरों के माध्यम से प्रतिदिन जिलेभर में बडी संख्या में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है।
कलेक्टर गुप्ता ने समस्त राजस्व अधिकारियों, सीएमएचओ, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण, डीपीओ आईसीडीएस एवं जिला प्रबंधक काॅमन सर्विस सेन्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण को आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाने के कार्य में प्रगति तथा षिविरों में अधिक से अधिक लोागों के कार्ड बनाए जाने संबंधित निर्देष दिए है। उन्होंने निर्देष दिए है कि उक्त काम में किसी भी स्तर पर कोताही ना हो यह सुनिष्चित किया जाए। साथ ही षिविर स्थलों का सतत निरीक्षण एवं आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष भी दिए है। कलेक्टर गुप्ता ने आमजन से आह्वान किया है कि जिलेभर में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाने हेतु लोक सेवा केन्द्रों एवं सीएससी के माध्यम से कार्ड बनाए सपंर्क कर सकते है। खाद्यान्न पर्ची धारक, संबल कार्ड धारी, एसईसीसी सूची में जिनके नाम है ऐसे परिवार के मुखिया एवं सदस्य आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड, पात्रता पर्ची, मोबाइल नं. लेकर षिविर स्थल पर पहुंचकर संपर्क कर उक्त कार्ड बनवा सकते है

Rakesh tawar                                                                        mob 9685904696

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *