नानपुर गोशाला में गौभक्त सम्मेलन का हुआ आयोजन

आलीराजपुर। गौरक्षा समिति आलीराजपुर द्वारा गोपाल गोशाला नानपुर में पंडित कमल किशोर नागर गौभक्त मण्डल का विशाल सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ। जिलामुख्यालय सहित धार जिले के गौभक्त शामिल हुए।इस सम्मेलन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता कार्यक्रम के विशेष अतिथि कामधेनु गोशाला के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार गुप्ता, अतिथि तापड़िया परिवार, परमार्थिक ट्रस्ट के नारायण मानधन्या एवं गोपाल गौषाला के वरिष्ठ सदस्य प्रहलाद लढ्ढा-खट्टाली, बाकिर बोहरा थे।

सम्मेलन में समिति के सदस्य प्रहलाद कोठारी द्वारा समिति का वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसमें कुल आय 7 लाख 22 हजार रूपये एवं व्यय 675000 एवं शेष राषि 47000/- रूपये समिति के पास बचत के रूप में उपलब्ध है। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के सैयद शाकिर अली ने कहा कि समिति द्वारा आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया जाता है, यह एक अच्छी परंपरा है, जिससे लोग प्रभावित होकर अधिक से अधिक दान देते है। इस अवसर पर सैयद बाकिर अली द्वारा एक घड़ी एवं नगद राषि गौषाला में दान में दी। हरसोला समाज के राजुभ् मोदी ने कहा कि समिति द्वारा लाॅकडाउन के दौरान नगर की गायों के लिये एवं गौषाला की गायों के लिये 700 क्विंटल घास की व्यवस्था की, इसके लिये समिति को धन्यवाद देता हूॅ। कामधेनु गौषाला के अध्यक्ष महेष गुप्ता ने कहा कि समिति विगत 24 वर्षों से यह कार्य कर रही है। समिति द्वारा 24 वर्षों में एक करोड़ सात लाख रूपये एकत्रित कर विभिन्न गौषाला को सहायता पहुॅचाई है। समिति का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। प्रहलाद लढ्ढा ने कहा कि समिति द्वारा गोपाल गोशाला में प्रतिसाल 6 लाख रूपये की सहायता प्रदान करती है। इस अवसर पर रणछोड़राय मंदिर के पुजारी पुरूषोत्तम जोशी द्वारा 51000/- रूपये की राषि देने पर समिति द्वारा सम्मान किया गया। नगवाडिया परिवार के द्वारा विगत वर्ष में गोशाला निर्माण में विशेष सहयोग करने पर कृष्णकांत नंगवाडिया का सम्मान किया गया तथा बोहरा समाज के हमजा फुलमाल वाले का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर ब्रम्हकुमारी संस्था से अरूण गेहलोद, गायत्री परिवार से ग्यारसीलाल भाटिया, गोशाला से सीताराम वाणी, महेन्द्र वाणी, नारायण सोमानी, घनष्याम सोमानी, गोपाल नवाल आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे। आभार प्रदर्षन सतीष भाटी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *