एक शिक्षक की अनूठी पहल—–

प्रकृति को समर्पित किया युवा ने 25 वा जन्मदिन
50 पौधे लगा दिया सन्देश पेड़ पौधे है तो जीवन है–
आलीराजपुर—– एक ग्रामीण युवा ने लोगों के लिए एक ऐसा संदेश छोड़ा है जिस पर यदि इस वर्ष कल में लोग समझ कर प्रेरित होने लगे तो हमारा आगामी जीवन सुरक्षित हो सकता है जी हां हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कट्ठीवाड़ा विकासखंड के गांव चापरिया निवासी शिक्षक करम सिंह मंडलोई की । अपना 25 वा जन्मदिन पाश्चात्य संस्कृति से मनाने के बजाय प्रकृति को समर्पित करते हुए मनाया।
इस महत्वपूर्ण दिन पर अपने मित्रों के साथ 50 पौधे लगाकर अपने 25 से जन्मदिन को खास बना दिया।
दिया सन्देश,करें पौधा रोपण बढ़ाये वन—– पिछले 3 महीने तपती गर्मी झुझते लोगो ने शायद पहली बार महसूस किया कि बिगड़ने पर्यावरण संतुलन को सहने के लिए जितना ज्यादा हरियाली फैलाएंगे उतना ही हम सूर्य की गर्मी ने शीतलता ला सकते है। इसीलिए पैसे से शिक्षक कर्म सिंह मंडलोई ने अपने जन्मदिन पर 50 पौधे लगाकर उन्हें न केवल वृक्ष बनने तक सेवा करने का निर्णय लिया अपितु मित्रों समझ जनों और सभी को यह संदेश दिया है कि इस वर्ष कल में जितने अधिक पौधे हम प्रकृति की गोद में रोपे सकते हैं रोपे।
शिक्षक करमसिंह के अनूठी पहल की प्रशंसा हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *