मौसम में होते बदलाव से लोग हो रहे परेशान दोपहर में गर्मी सुबह और रात को होता है ठण्डक का एहसास

आलीराजपुर। दीपावली के दो दिन पूर्व ठंड ने होले -होले से दस्तक दे दी थी,परंतु दीपावली के बाद से वापस मौसम में अचानक से बदलाव आया है। सुबह होते ही आसमान में बादल छा जाते है जिससे गर्मी का एहसास होने लगता है। वही सुबह और रात्रि में हल्की-हल्की ठंडक लगने लगती है। मौसम में होता यह फेरबदल लोगो की परेशानी का कारण बना हुआ है ऐसे मौसम से लोगो का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है।
दरअसल इन दिनों मौसम के हाल कुछ ऐसे है पंखा चलाओ तो ठंड लगती है ना चलाओं से गर्मी। अर्थात् सुबह होते ही आसमान में बादल छा जाते है जिससे दिन में तो गर्मी का एहसास होता है परंतु सुबह और रात्रि में ठण्डक रहती है। जिससे लोगो को सर्दी खांसी जैसी संक्रमक बीमारी का खतरा है। डाॅक्टरों की माने तो इन दिनांे ठंडे पदार्थ से दूर रहे और भोजन में ऐसी जिसे ष्षामिल करे जिससे ष्षरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और मौसमी बीमारियां हमें ना जकड़े क्योकि एक बार व्यक्ति अगर इनका षिकार हो जाता है तो काफी कमजोरी आ जाती है और कोविड 19 के चलते तो हमें और भी अधिक सावधानी बरतने की आवष्यकता है ताकि हम मौसमी बीमारी की चपेट में ना आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *